बर्निंग नयूज(राजेश शर्मा):
कई सालों से ट्रैफिक की समस्या से जूझ रहे शिव नगर निवासियों की समस्या को कुछ ही दिनों में हल कर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने वाहवाही लूटी है। वहीं ट्रैफिक समस्या से निजात पाने के बाद इलाके के लोग इकट्ठा होकर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर व एडीसीपी ट्रैफिक अश्विनी कुमार धन्यवाद करने पहुंचे। शिवनगर स्कूल वाली गली के रहने वाले लोग पिछले कई सालों से परेशान थे कि उनकी गली में से हेवी व्हीकल वाहन गुजरते थे जोकि रिहायशी इलाके से हैवी व्हीकल वाहन गुजरने के कारण हर समय हादसे का डर रहता था इलाका निवासी विजय वर्मा ने बताया कि गली में बच्चे खेलते थे जो वाहन आने जाने के कारण हादसा होने का डर सताता था। जिसके बारे में उन्होंने पुलिस कमिश्नर को लिखित रूप से मांग की जो एडीसीपी ट्रैफिक अश्विनी कुमार के द्वारा उनकी समस्या का हाल कुछ दिन में करवा दिया गया। एडीसीपी अश्वनी ने गली में पक्के तौर पर बेरीकेट लगवा दिए ताकि हेवी व्हीकल वाहन गली से ना गुजरे।शिव नगर के रहने वाले विजय कुमार, अनूप कुमार,राजीव सेठ , कक्कड़ जी ,विक्की वर्मा, साहिल सेठ व अन्य लोगों ने एडीसीपी ट्रैफिक का धन्यवाद किया है।