जालंधर में निशान साहिब चढ़ाते करंट लगने से दो की मौत

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA

पंजाब के जालंधर में शंकर गांव के पास निशान साहिब चढ़ा रहे दो युवकों की करंट लगने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान बजूहां कलां के रहने वाले बूटा सिंह और महिंदर सिंह के रूप में हुई है। थाना नकोदर की चौकी शंकर की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने अभी तक दोनों के शवों को कब्जे में नहीं लिया है, क्योंकि दोनों मृतकों के परिवार काफी गुस्से में थे। शंकर चौकी के इंचार्ज जसपाल ने बताया कि ये घटना शनिवार को सुबह की है। दोनों मरने वाले दोनों व्यक्ति गांव बजूहां कलां के रहने वाले हैं। दोनों की शंकर गांव में जमीन थी और दोनों पहले यहीं रहा करते थे। मगर वह वहां से शिफ्ट हो गए थे। मरने वाले दोनों व्यक्ति संधू जात थे। शिफ्ट होने से पहले संधू जात वालों ने गांव शंकर में एक पूजा स्थान बनाया हुआ था।

मिली जानकारी के अनुसार निशान साहिब लगाते वक्त लोहे का पोल अचानक पास से गुजर रही बिजली की तारों पर टच हो गया। इतने में नीचे खड़े बूटा सिंह और महिंदर सिंह बुरी तरह उक्त घटना में झुलस गए। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उक्त युवकों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद परिवार दोनों को प्राइवेट अस्पताल ले गया तो वहां भी डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने फिलहाल शवों को अपने कब्जे में नहीं ले पाई है।