देश भर में चुनावों की तारीख़ का ऐलान,पढ़े

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 
लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के लिए दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी है। लोकसभा के साथ 4 राज्यों- आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनाव की तारीखें भी आज तय होंगी।
लोकसभा की 543 सीटों पर 7 फेज में वोटिंग हो सकती है। 15 से 18 अप्रैल के बीच पहले फेज के लिए, जबकि आखिरी फेज में 19 मई को वोटिंग हो सकती है। 23 मई को रिजल्ट संभव है। 7 चरणों में चुनाव होंगे जो 19 अप्रैल को शुरू होकर 1 जून तक होंगे तथा चुनावों के नतीजे 4 जून को होंगें। पंजाब में सबसे आख़िरी दिन 1 जून को चुनाव होंगे।

error: No Selection, Please!!!