BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
दिल्ली की फर्जी वीजा कांड को लेकर स्पेशल सेल की टीम जांच में जुटी हुई है जिसके चलते स्पेशल सेल की टीम ने जालंधर में रेड की। इस दौरान स्पेशल सेल की टीम के हाथ कामयाबी भी लगी। पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है। आरोपी संजय की तलाश की जा रही है। वहीं एक अन्य आरोपी अश्वनी ने पुलिस के हाथ लगने के डर से छत से छलांग लगा दी फिर भी वह पकड़ा गया।
जांच में सामने आया कि रैकेट को चलाने वाले सरगना ने पुराने मोबाइल फोन सिटी से खरीदे थे। इसी के चलते टीम ने मोबाइल फोन बेचने वाले दुकानदार पर पूछताछ की। इस दौरान जांच में पाया गया कि दुकानदार का इसमें कोई हाथ नहीं है। फोन केवल उसकी दुकान से खरीदा गया था। स्पेशल सेल की टीम ने कार्रवाई करते हुए गांव शेखे के एक युवक जसविंदर सिंह को ट्रेस किया परंतु वह घर पर नहीं मिला। जसविंदर सिंह को ट्रेस करने के बाद पूछताछ दौरान उसने माना कि उसे मोबाइल के बदले पैसे मिले थे। तीसरा आरोपी को सूरज माडल टाउन से पकड़ लिया। स्पेशल सेल की टीम तीनों आरोपियों को दिल्ली लेकर चली गई। वहीं दिल्ली स्पेशल सेल टीम के अधिकारी ने कहा कि आगे की कार्रवाई करने के बाद ही सारे मामले की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।