हिमाचल में होली पर माथा टेकने गए लोगों पर गिरे पहाड़ के पत्थर,जालंधर सहित पंजाब के श्रद्धालुओं की मौत

BURNING NEWS RAJESH SHARMA 

हिमाचल प्रदेश के ऊना में सोमवरा को होली के दिन बड़ा हादसा हो गया. यह हादसा बाबा भड़वाग सिंह के चरण गंगा नामक स्थान पर हुआ. यहां पहाड़ी से पथर गिरने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं. होला मोहल्ला की वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे थे. चरण गंगा में नहाते समय ऊपर से पत्थर गिरे, जिसमें कई लोग घायल हो गए. इसके बाद घायलों को पुलिस  स्थानीय लोगों ने अम्ब अस्पताल पहुंचाया.

सूचना के मुताबिक सभी श्रद्धालु पंजाब के बताए जा रहे हैं. सुबह 5 बजे के आसपास हादसा हुआ. होली के पर्व पर हजारों श्रद्धालु यहां हर साल आते हैं. हादसे की सूचना पर ऊना उपायुक्त जतिन लाल घायल श्रद्धालुओं का हालचाल पूछने, अम्ब अस्पताल पहुंचे.

उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि सोमवार को थाना अंब के अंतर्गत मैड़ी मेला सेक्टर नंबर 5 चरण गंगा में करीब 4.45 बजे तड़के धौलीदार पवित्र झरने के स्थान पर पहाड़ से अचानक चार-पांच पत्थरों की स्लाइडिंग हुई, जिसकी चपेट में आने से मौके पर स्नान करते हुए कुल 9 श्रद्धालु घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल अंब लाया गया. इनमें से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और तीन लोग क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर हैं.

घायलो के नामः

1. बलवीर सिंह पुत्र वाले राम, उम्र 60, निवासी निदाना डाकघर खेड़, जिला जिंद हरियाणा, रेफर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना

2. गोविंद पुत्र देव राज, उम्र 30, निवासी बरणाला

3. धर्मेंद्र सिंह पुत्र जसपाल सिंह, उम्र 40, निवासी सोल जिला तरन तारण

4. हरपाल सिंह पुत्र शेर सिंह, 45 साल, निवासी अमृतसर

5. बबलू पुत्र लाली, 17 साल, निवासी पिंड बराड़ अमृतसर

6. अंग्रेज सिंह पुत्र मंगल सिंह, उम्र 60, निवासी भराड़ तहसील अजनला जिला अमृतसर, रेफर आरएस ऊना

7. रघुबीर सिंह पुत्र बिल्लू सिंह, उम्र 30 साल, निवासी रोड़ी कपुरा जिला फरीदकोट, रेफर ऊना

मृतको की पहचानः

1. बिला पुत्र केवल सिंह, 25 साल, निवासी रोड़ीकपूर जिला फरीदकोट

2. बलबीर चन्द पुत्र वतना राम, उम्र 65 साल, निवासी फरीदपुर जिला जालंधर

error: No Selection, Please!!!