BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
जालंधर पुलिस कमिश्नर आज अचानक ही एेसे एक्शन में आए कि 3 एजेंट जो ए.सी की हवा ले रहे खेल उन्हें जेल की हवा खिला दी। विदेश भेजने का झांसा दे लोगों को ठगने वाले ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ आज जालंधर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। जालंधर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुललर ने दोपहर के समय बस स्टैंड बस के आसपास खुले कई ट्रैवल एजेंटों के दफ्तरों में छापामारी करवाई। जिसमें पुलिस ने बिना लाइसेंस के काम करने वाले करीब 3 ट्रैवल एजेंटों को गिरफ्तार किया। जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।ट्रैवल एजेंटों के पास से पुलिस को लाखों रुपए की नगदी व 12 पासपोर्ट भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने पकड़े गए ट्रैवल एजेंटों से अन्य कई दस्तावेज भी बरामद किए हैं। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुललर ने एक्शन लेते हुए मोहित मिन्हास पुतर स्वर्ण मिन्हास निवासी 63 ज्ञान नगर जोकि नेक्स्ट लेवल नाम से आईलेटस सेंटर चला रहा था। महिंदर पाल सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी 84 दूरदर्शन एनक्लेव फेज 2 जो कि गुरु आईलेट्स इंस्टीट्यूट के नाम से चला रहा था व रविंद्र कुमार पुत्र तीरथ राम निवासी मुजफ्फरपुर जोकि बैंड सलूशन के नाम से आईलेटस सेंटर चला रहा था को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 406 420 120 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया। उक्त लोगों के पास से पुलिस ने मोबाइल फोन 12 नाजायज पासपोर्ट दो लाख के करीब राशि बरामद की है । पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने सख्त आदेश दिया कि ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ चेकिंग अभियान रूटीन में चलेगा। जिसमें कोई भी एजेंट बिना लाईसेस लोगों को विदेश भेजने का झांसा देते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।