लाखों की ठगी कर जालंधर से फ़रार होने की फ़िराक़ में ट्रैवल एजेंट

BURNING NEWS✍️

जालंधर में कई लोगों को ठगी का शिकार बनाकर उनसे करोड़ों रुपए लूटने वाले ठग गिरोह ने एक बार फिर से अपना ठगी का आफिस खोलकर लोगों को लूटना शुरू कर दिया है। अब तक लाखों रूपों लेकर ठग ट्रैवल एजेंट अपना आफिस बंद करके फ़रार होने की फ़िराक़ में है। बिना लाइसेंस के काम करने के साथ लोगों को लूटने वाले इस गिरोह के खिलाफ अगर थाना प्रभारी ने आवाज़ उठाई तो इन्होंने झूठी शिकायत देकर उसे भी दबा दियाँ उक्त ट्रैवेल एजेंट इतने शातिर हैं कि हर किसी की शिकायत देने की धमकियाँ देकर उन्हें ब्लैकमेल करके उनको अपने ख़िलाफ़ बोलने से रोकते है। जालंधर के पीपीआर मार्केट में स्थित ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कई लोग प्रताड़ित होकर धोखे के शिकार होने के बाद दर दर की ठोकरें खा रहे है। अब लोगों को लूटने के बाद उक्त एजेंट जालंधर से अपना बोरियां बिस्तरा गोल करके फ़रार होने वाले है। ठगी के शिकार लोग अब अपने पैसे डूबे समझकर मात्र रो ही रहे हैं क्योंकि उनकी सुनवाई के लिए काम करने वाली पुलिस टीम को भी उक्त एजेंट शिकायत देने की बात करकर दबा रहे है ।  जालंधर के पीपीआर मार्केट में BORDER LINE OVERSEAS नाम से ठग ट्रैवेल एजेंटों ने