BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
रामामंडी में स्थित New Bolina Sweets & Cake House की दुकान में समोसे में कीड़ा निकलने के आरोप लगे है। मामले की जानकारी देते हुए मुकेश वर्मा ने बताया कि वह आज सुबह दुकान पर समोसे खाने के लिए गया था। इस दौरान मुकेश का आरोप है कि समोसे में कीड़ा निकला। मुकेश ने बताया कि इस मामले को लेकर जब उसने दुकानदार से शिकायत की तो दुकानकदार ने यह कहकर टाल दिया कि यह कीड़ा नहीं धनियां है।
जबकि मुकेश का कहना है कि उसने दुकान पर ही मौजूद होकर इसकी वीडियो बना ली। मुकेश ने कहा कि उक्त वीडियो में कीड़ा साफ-साफ दिख रहा है। जबकि दुकानदार इस मामले को मानने को तैयार नहीं है। मामले की जानकारी देते हुए मुकेश ने बताया कि आज वह उक्त दुकान में समोसे खाने के लिए आए थे। उनका आरोप है कि कुछ दिन पहले भी उक्त दुकान से उन्होंने समोसे खाए थे, उस दौरान बाल निकला था। उनका कहना है कि उस समय उन्होंने नजर अंदाज कर दिया। उसके बाद आज दोबारा जब वह दुकान पर समोसा खाने के लिए आए थे।
इस दौरान उन्होंने जैसे ही आधा समोसा खाया तो उसमें कीड़ा निकला। जिसकी उन्होंने वीडियो बना ली है। उन्होंने कहा कि दुकानदार समोसे में से कीड़े निकलने की बात को मानने के लिए तैयार नहीं है और कीड़े को धनिया कहने लगा। पीड़ितों ने कहा कि जबकि वहां पर दो सिख व्यक्ति आए तो उन्होंने भी देखकर दुकानदार को कहा कि यह धनियां नहीं कीड़ा है। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाए है कि पंजाब में रहकर पंजाबियों को गंदा खाना खिलाया जा रहा है। मुकेश का कहना है कि वह इस मामले की शिकायत जल्द ही सेहत विभाग की टीम को देंगे। ताकि उक्त दुकानदार पर सेहत विभाग की टीम की ओर से चैकिंग करके कार्रवाई की जाए।