BURNING NEWS✍️ Rajesh Sharma
अपना देश छोड़ विदेश जाने का पंजाब के नौजवानों में जैसे जैसे करेज बढ़ता जा रहा है वैसे ही उनके करेज को देखते हुए फायदा उठाने वाले भी लोग सकरिय हो गए है। एंबेसी के आसपास अपनी दुकाने खोलकर मोटी कमाई करने वाले खुद की एंबेसी में सेटिंग बताते है ओर लोगों से फरी वाले काम की एंबेसी में सेटिंग बताकर हजारों रूपए ले रहे है ओर लोग भी एंबेसी में जल्दी पहुंचने के चक्कर में उक्त दुकानदारों को पैसे देने में संकोच नही करते। विदेश जाने का लोगों में क्रेज देख टरैवल एजेंट भी भरपूर फायदा उठा रहे है, हलाकि पंजाब सरकार ट्रेवल एजेंट्स पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है लेकिन कुछ एजेंट्स ऐसे की सरेआम लूटने में लगे है।
हमारी टीम ने जालंधर के नकोदर चौक में स्थित कनाडा की VFS एम्बेसी के पास स्थित एजेंट्स के पास पहुंची और एजेंट्स से एम्बेसी में जल्द अपॉइंटमेंट लेने की बात कही तो एक एजेंट के ऑफिस में बैठी लड़की ने एम्बेसी में जल्द अपाइंमेंट दिलाने के नाम पर 2500,से 4000 रूपए तक की डिमांड की , और कहा कि अगर जल्द अपॉइंटमेंट चाहिए तो चंडीगढ़ में वो दूसरे दिन की अप्पोइन्ट लेटर दिला देगी ,औऱ अगर जालंधर की एम्बेसी में अपॉइंटमेंट चाहिए तो 2-3 दिनों के बाद कि मिल जायेगी, लेकिन एजेंट के आफिस में स्थित स्टाफ ने पैसे की कोई भी रसीद देने से इंकार किया। वही हैरानी की बात है कि कैनेडा एंबेसी में अपाईंटमेंट लेने के लिए लोगों को महीनों इंतजार करना पड़ता है पर उक्त एजेंट सरेआम कहते है कि 4000 रूपए दो ओर अगले ही दिन की अपाइंटमेंट हमसे ले। ये सब जालंधर पुलिस के सामने खेल चल रहा है जहां जनता लुट रही है पर इन कथित एजेंटो पर कोई कारवाई नही। एेसे ही ओर भी एजेंट नकोदर चौक के पास बैठे है जिनके बारे में जल्द ही बड़ा खुलासा होगा।