BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma खुद को ठगा महसूस होने के बाद आज 24 लोग एक साथ एस.एस.पी के पास पहुंचे। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि जालंधर में कुछ दिन पहले 1.10 करोड़ के मामले में हुई प्रेस कांफरेंस ने उनकी आंखे खोल दी तो उन्हें अहसास हुआ कि वो लोग ठगे जा चुके है। जालंधर के नकोदर से आएं करीब 24 ज्यूल्र्स ने एस.एस.पी देहाती नवजोत सिंह माहल के सामने पेश होकर अपने साथ हुई ठगी के बारे में बताया। उक्त लोगों ने बताया कि ठगे तो वो पहले ही जा चुके थे पर उन्हें इस बात का पता तब चला जब जालंधर में एक व्यिक्त ने 1.10 करोड़ रूपए की ठगी होने की बात सामने रखी तो वो लोग भी चौक गए। जिसके बाद रूपए ठगने वाले के घर गए तो ताला लगा था। मामले की जांच कर रहे एस.पी हैड क्वार्टर रविन्दऱ पाल सिंह संधू ने ठगी के शिकार लोगों को आशवासन दिया कि उन्हें इंसाफ मिलेगां। पीड़ित लोगों ने आरोप लगाया कि नकोदर के रहने वाले तेजिन्दऱ कुमार लाली,रजेन्दऱ राजू ने अपने जालंधर के रहने वाले जीजा नीरज वर्मा पुत्र जगिन्दऱ पाल के साथ मिलकर नकोदर में कई लोगों को लाखों रूपए की चपत लगा दी है। जो नकोदर के लाली ओर राजू घर व दुकान को ताले लगा फरार है। वही फ़रार लोगों का जालंधर का रिश्तेदार एक पैलेस मालिक का बेटा बताया जा रहा है।