जालंधर के इस इलाक़े में कोलोनी का लाइसेंस सस्पेंड करने की प्रक्रिया शुरू-प्लाट ख़रीदने वाले फँसे

BURNING NEWS ✍️RAJESH SHARMA 

जालंधर में कोलोनी काट खुद अपनी जेब भरने वाले कोलोनाईजर ने लोगों को मोटा रगड़ा लगा दिया है इतना ही नहीं कोलोनी काटने के बाद वहाँ जिन लोगों ने प्लांट ख़रीदे हैं वो ख़ुद को अब ठगा हुआ महसूस कर रहे है। क्योंकि जेडीए के द्वारा इस कोलोनी का लाइसेंस सस्पेंड करने का काम शुरू हो गया है। वडाला गाँव के साथ संतोष एंकलेव नाम से एक कोलोनी काटी गई थी जिसमें जेडीए को बाक़ी का भुगतान क़रीब 1 करोड़ करना बाक़ी था जो कोलोनाईजर ने नहीं दिया तो अब जेडीए ने इस कोलोनी का लाईसेंस सस्पेंड करने की प्रकिया शुरू कर दी है। जिसके बाद से कोलोनी अन अप्रूव्ड हो जाएगी। इस कोलोनी में जिन लोगों ने प्लाट ख़रीद निवेश किया है उनकी साँसें भी फूल रही है ।