पंजाब-13 पुलिस वालों को 5-5 साल की सुनाई सजा

BURNING NEWS RAJESH SHARMA 

पंजाब पुलिस के 13 पुलिस मुलाजिमों को 5-5 साल की सजा सुनाई गई है, ये सजा 2003 में दर्ज हुए केस में हुई है। हालाँकि 20 साल बाद सजा मिलते हुए क़रीब 9 पुलिस वाले रिटायर्ड हो चुके है। आरोपियों की पहचान इनमें सब इंस्पेक्टर दर्शन सिंह, हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह, जय कृष्ण, हेड कांस्टेबल अमरीक सिंह, बलदेव सिंह, मिल्खा सिंह, अमरीक सिंह, पलविंदर सिंह, राकेश कुमार, जसविंदर सिंह, सरताज सिंह व एसपीओ प्रेम सिंह सहित कांस्टेबल अमरीक सिंह शामिल हैं।

ये था मामला-

लुधियाना में एक लाटरी की दुकान चलाने वाले सुभाष कैटी ने पंजाब पुलिस पर आरोप लगाए थे कि उनसे लाटरी की दुकान चलाने के पैसे लिए जाते थे, जिसके बाद लाटरी वाले ने दुकान में पैसे लेने आए पुलिस वालों की वीडियो बना ली। जो वीडियो के आधार पर अदालत ने 20 साल केस चलने के बाद पुलिस वालों को दोषी करार दिया।