BURNING NEWS RAJESH SHARMA
रविवार को नई दिल्ली में हुई जो पार्टी मीटिंग में आम आदमी पार्टी के सांसदों संजय सिंह व सुशील रिंकू ने पंजाब के कई मुद्दों पर सबका ध्यान खींचा। सांसदों ने
रूरल डेवलपमेंट फंड के 4000 करोड रुपए केंद्र की तरफ से रोकने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया और यह फंड पंजाब की भलाई के लिए तत्काल प्रभाव से जारी करने की मांग रखी। इसी तरह उन्होंने कहा कि पंजाब एक बॉर्डर स्टेट है इसलिए आज से पंजाब को विशेष आर्थिक पैकेज दिया जाए ताकि इस बॉर्डर स्टेट की तरक्की तेजी से हो सके।
आप सांसदों ने महिला आरक्षण बिल पर अपना समर्थन दिया, साथ ही जाति आधारित जनगणना के तहत प्रत्येक जाति की जनसंख्या के हिसाब से आरक्षण देने की बात रखी। इसके अलावा संसद से निलंबित किए गए सांसदों राघव चड्ढा व संजय सिंह को बहाल करने की मांग भी इस बैठक में रखी गई। केंद्र की तरफ से राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, अर्जुन राम मेघवाल व पीयूष गोयल ने बैठक की अगवाई की।