BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
जालंधर में कुछ दिन पहले एजेंटों के करिंदो के द्वारा डीसी आफ़िस में दख़लअंदाज़ी करने का विरोध करने गए विधायक शीतल अंगुराल के बाद डीसी आफ़िस जालंधर
के पंजाब सरकार ने सख़्त निर्देश जारी किए है। शीतल अंगुराल ने जनता की लगातार आ रही समस्याओं को देखते हुए डीसी आफ़िस पहुँच औचक निरीक्षण करते हुए देखा था कि वहा हर काम में प्राईवेट करिंदे लोगों के काम करवाते हैं लोगों के सीधे काम अधिकारी नहीं करते जिसके बाद शीतल एक्शन पर पंजाब सरकार ने रिएक्शन किया है। पंजाब सरकार ने जालंधर डीसी आफ़िस को चिट्ठी जारी करके फटकार लगाई है कि जिसमें साफ़ कहा है कि आफ़िस में प्राईवेट करिंदे बंद हो अधिकारियो को समय पर आना लाज़मी है।