राजेश शर्मा -चुनावों में नकली शराब बनाने के लिए लाया जा रहा कैमिकल जालंधर देहात पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने फिल्लौर के नजदीक नाकेबंदी के दौरान टरक को तलाशी के लिए रोककर उसमें से करीब 10400 लीटर कैमिकल बरामद किया है जो कैमिकल नकली शराब बनाने के काम आना था। टरक जो कि अमृत्सर से जालंधर की तरफ आ रहा था कि सूचना के आधार पर थाना गोराया के प्रभारी लखबीर सिंह ने इसे पकडऩे में सफलता हासिल की है। एस.एस.पी देहाती नवजोत सिंह माहल ने पत्रकारों को जानकारी देते बताया कि एस.पी हैड क्वार्टर रविन्द्र पाल सिंह संधू के निर्देशों पर थाना गोराया की पुलिस ने नाकाबंदी की थी कि टरक को रोका। जिसमें कैनियों में भरी नकली शराब बनाने में प्रयोग होने वाला कैमिकल था। मौके से करीब 10400 लीटर कैमिकल सहित टरक चालक व कंडक्टर को काबू कर लिया। पुलिस ने टरक नंबर पी.बी 06 जे 2389 को कब्जेे में ले लिया। पकड़े गए टरक चालक कुलवंत राएं उर्फ कांता निवासी भासरके भैनी अमृत्सर व कंडक्टर आकाश पुत्र हीरा निवासी जंडियाला को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि मान सिंह , लैलों दोनों निवासी निवासी अमृत्सर व एक अज्ञात की तलाश जारी है। एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि पकड़े गए कैमिकल का प्रयोग नकली शराब बनाने में करना था जो शराब चुनावों में सप्प्लाई होनी थी।
Related Posts
10 रूपए के लालच में महिला ने गँवाए 80 हज़ार,जालंधर पुलिस जाँच में जुटी
BURNING NEWS✍️Pardeep Sharma Nonu जालंधर में पत्ति के साथ आई पत्नी ने सड़क पर गिरे मात्र 10 रूपए उठाने के…
तरनतारन में शोभायात्रा में चलाए पटाखों से धमाका 18लोगो की मौत
BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma पंजाब के तरनतारन में निकल रही शोभा यात्रा में ब्लास्ट होने से क़रीब 18 लोगो की मौत…
करोडो की ठगी करने वाले VASAL अस्पताल के डाक्टर पंकज त्रिवेदी ने अब अदालत को उलझाया, आया ये फ़ैसला
BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA जालंधर के कई अस्पतालों में काम करने वाले मशहूर सपाईन मास्टर डाक्टर पंकज त्रिवेदी की मुश्किलें ठगी…