जालंधर में देर रात मंत्री बलकार सिंह पर हमला,हमलावारो ने घर आकर दोबारा किया हमला

BURNING NEWS RAJESH SHARMA 

जालंधर में देर रात मंत्री बलकार सिंह पर युवकों ने गुरू रविदास चौक के पास हमला कर दिया। हमलावारो ने बलकार सिंह की गाड़ी में ईंटे बरसाई जिस समय उनकी पत्नी ओर गनमैन साथ थे। इतना ही नहीं बलकार सिंह पर हमला करने वाले उनके घर भी पहुँच गए जहां जाकर उन्होंने दोबारा बलकार पर हमला किया। उनके गनमैनो ने की हमलावारो से हाथापाई हुई। घटना के बाद मौक़े पर पुलिस ने काले रंग की कार भी बरामद कर ली ओर हमलावारो के भी क़ाबू कर लिया। हमले का कारण अभी साफ़ नहीं हुआ है युवकों ने शराब पी रखी थी।