होटल Bombay Regency के मालिकों ने क्यों बहु को निकाला घर से बाहर

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA

उत्तर भारत के प्रख्यात धार्मिक स्थल जोकि जालंधर शहर में स्तिथ है, के नजदीक Bombay Regency होटल के मालिकों के घर मे सब कुछ ठीक नहीं है। राजिंदर सेठ के छोटे बेटे मिथुन की शादीशुदा जिंदगी को नजर लग गई है। बहु तनिशा (काल्पनिक नाम) ने थाना-6 में जहां घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज करवाई है वहीं कानूनी कार्यवाही हेतु जल्द माननीय अदालत का दरवाजा खटखटाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि फिलहाल कुछ छुटभैया नेता इस मामले को सुलझाने में लगे हैं लेकिन उनका रवैया खासा व्यवहारिक नहीं क्योंकि तनिशा 1-2 लाख लेकर बात खत्म करने का प्रेशर बनाया जा रहा है जबकि तनिशा 2 बच्चों की मां है। जिसमे एक 6 वर्षीय बेटी तो एक अढ़ाई वर्षीय बेटा शुमार है।

सूत्रों अनुसार सेठ परिवार में सब कुछ इसलिए ठीक नहीं कि या तो लड़के में कुछ कमी रही होगी या ससुर को लड़की से कुछ उम्मीद अधिक होगी क्योंकि सेठ साहिब का बड़ा बेटा रिफू सेठ भी घरेलू विवाद का शिकार होने पश्चात अपनी बीवी के साथ बिज़नेस सांझा होते हुए भी एक ही शहर में अलग घर मे रह रहा है। आखिर क्यों राजिंदर सेठ के घर मे बार बार घरेलू हिंसा का विवाद सामने आ रहा है। आखिर क्यों बुजुर्ग पोते-पोतियों का मोह छोड़ बहुओं को कोसने पर आतुर हैं ? इनके जवाब लेने के लिए जब राजिंदर सेठ से सम्पर्क किया गया तो फोन नहीं उठाया गया। इस बारे जब तनिशा से सम्पर्क किया गया तो उसने कहा कि वह मिथुन के साथ ग्रहस्ती बसाना चाहती है लेकिन कुछ परिवारिक सदस्यों को शायद यह मंजूर नहीं। उन्हें छोटे छोटे बच्चों पर भी तरस नहीं आ रहा है कि उनका क्या कसूर।