डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत बँटी ने किया खुलासा,स्मार्ट सिटी में करोड़ों का घपला-आप के इस नेता से मिलकर की जाँच की माँग

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA

पंजाब कांग्रेस में ंबगावती सुरों के बाद जालंधर के डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बँटी ने आम आदमीं पार्टी के विधायक कुंवर विजय प्रताप से मिलकर जालंधर में स्मार्ट

सिटी प्रोजेक्ट में हुए घोटाले की जाँच करवाने की माँग की है,हालाँकि जब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के घोटाले की बात कही गई है उस समय पंजाब में कांग्रेस की सरकार थी ओर बँटी भी डिप्टी मेयर थे,पर इसी बीच उन्होंने माँग कि है कि स्मार्ट सिटी में करोड़ों रुपए डकारने वाले पर कारवाई हो, बँटी सीधे तौर कांग्रेस के विधायकों ओर पार्षदों पर उँगली उठाकर से माँग रखी है। जालंधर के डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी जी की मुलाकात बड़े आम आदमी पार्टी के विधायक अमृतसर नार्थ कुंवर विजय प्रताप सिंह (IPS Officer, Ex. IG Punjab) जी से होने के बाद साफ़ हो गया है कि डिप्टी मेयर के कांग्रेस के प्रति बग़ावती सुर अब रूकेंगे नही। बँटी ने बताया कि इस विशेष मुलाकात में जालंधर के अहम मुद्दों पर चर्चा हुई! जिसमें नगर निगम जालंधर में हुए घोटालो पर और जालंधर स्मार्ट सिटी प्रोजेस्ट में बड़े घोटालो पर विशेष तोर पर चर्चा हुई! भविष्य में जालंधर शहर के विकास कार्यो को लेकर गंभीर तोर पर विचार-विमर्श किया गया! इसमें नगर निगम के सफाई मजदूर वर्ग के हक में उचित कदम उठाये जायेंगे! आदरणीय कुंवर विजय प्रताप सिंह जी द्वारा जालंधर नगर निगम और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में हुए घोटालो में पाए गए दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द उचित करवाई करने का आश्वासन दिया गया !*