डिप्टी मेयर बँटी बोलें करप्ट नेताओं को बचाने में क्यों लगी कांग्रेस ?

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

भारत भूषण आशू की गिरफ़्तारी के बाद जहां विधायक सुखपाल खैहरा ने अपनी ही पार्टी पर निशाना सांधते हुए

कहा कि एक ही काम में सारी कांग्रेस लग गई है अगर आशू ने कुछ नहीं किया तो कोई उनका कुछ भी कर नहीं पाएगा। वहीं खैहरा के बाद जालंधर के डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बँटी ने भी कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। बँटी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दागी नेताओं को बचाने में लगी है उन्होंने कहा कि अब बारी जालंधर के नेताओं की है जिन्होंने कांग्रेस पार्टी के राज में जमकर करपशन की थी।

कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले जालंधर के डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी ने कहा है कि विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने 100 प्रतिशत सच बोला है। अगर कांग्रेस के नेता ईमानदार हैं, तो उन्हें चिंता नहीं करनी चाहिए। जिस तरह से सुखपाल सिंह खैहरा ईडी की जांच का सच्चाई से सामना किया, उसी तरह से भारत भूषण आशू समेत विजीलैंस जांच के दायरे में आए नेताओं को भी सच्चाई और ईमानदारी के साथ जांच का सामना करना चाहिए।

डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी ने कहा कि अगर इन नेताओं ने कोई गलत नहीं किया है तो वर्करों को उकसा कर धऱना प्रदर्शन क्यों करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जालंधर में भी स्मार्ट सिटी प्रोजैक्ट के 1000 करोड़ में बड़ी धांधली हुई है। जिसके लिए कांग्रेस के बड़े नेता जिम्मेदार हैं। कांग्रेस में रहते जब इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की तो पार्टी हाईकमान हर बार चुप करवाता रहा है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के प्रोजैक्टों की जांच विजीलैंस के साथ साथ सीबीआई से भी होनी चाहिए।