जालंधर की 6 सोसाइटियों ने सरकारी ग्रांट में किया फ़्राड,2 पर पर्चा दर्ज करने के आदेश

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

जालंधर में पिछली सरकार के होते हुए विधायक से ग्रांट लेकर उस ग्रांट को ग़लत तरीक़े से इस्तेमाल करने वालीं सोसाइटियों पर मामला दर्ज करने के आदेश जारी हो गए है,पूर्व विधायक के डी भंडारी के द्वारा दी शिकायत पर ये कारवाई की गई है। जालंधर के डीसी ने जाँच में पाया कि विेधायक बावा हैनरी ने 6 सोसाइटियों के ग्रांट जारी की थी कि जिसके बाद सोसाइटियों ने उस ग्रांट को हड़प लिया। जाँच में कहीं भी ग्रांट का इस्तेमाल नहीं हुआ। जिसके बाद डीसी जालंधर ने मामला दर्ज करने के आदेश जारी किए है।

इन सोसाइटियों पर होगा पर्चा

शहीद भगत सिंह वेलफ़ेयर हाउसिंग सोसाइटी ने कालिया कोलोनी नहर किनारे कम्युनिटी हाल बनाने का दावा किया था। भाई लालो वेलफ़ेयर सोसाइटी शिव नगर ने ज़िला हाल को तैयार करने का दावा कर रही थी,इसके साथ चार ओर सोसाइटियों की जाँच अभी चल रही है।

वही पंजाब योजना बोर्ड जालंधर के चेयरमैन रहे मनोज अरोड़ा के द्वारा जारी ग्रांट पर भी जाँच शुरू होने जा रही है,मनोज अरोड़ा ने अपने कार्यकाल के दौरान जिन सोसाइटियों को ग्रांटें अलाट की थी वो भी जाँच का विषय बना हुआ है।