BURNING NEWS RAJESH SHARMA
इनोसेंट हार्ट्स के इनोकिड्स (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड , नूरपुर रोड तथा कपूरथला रोड ) में नन्हे- मुन्नों ने चेरिशिंग मॉनसून की गतिविधियों में भाग लेकर खूब मस्ती की। इन गतिविधियों का आयोजन पूरे सप्ताह के दौरान किया गया। बच्चे अपने घर से अपने रेनकोट व रंग-बिरंगी छतरियाँ भी साथ लेकर आए और उन्होंने बरसात का भरपूर आनंद लिया। एक गतिविधि के दौरान बच्चे पानी की बूँद, इंद्रधनुष, बादल, फूल आदि की तरह परिधान पहनकर आए । कक्षाओं में अध्यापिकाओं ने बच्चों को श्रावण मास का महत्व समझाया तथा इस मौसम में खाने वाली वस्तुओं जैसे मालपुआ, खीर,घेवर, पकोड़े आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बच्चों को यह भी समझाया गया कि वर्षा ऋतु में मस्ती के साथ साथ उन्हें अपने स्वास्थ्य का ध्यान भी रखना चाहिए क्योंकि वर्षा से जगह-जगह पर खड़े होने वाला पानी बहुत-सी बीमारियाँ फैलाता है। इसके अतिरिक्त बच्चों को खानपान का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए, उन्हें बाहर का खाना नहीं खाना चाहिए।
इस अवसर पर इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप की डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स श्रीमती शर्मिला नाकरा ने बताया कि स्कूल में इस प्रकार की गतिविधियों को करवाने का उद्देश्य यह है कि वर्षा ऋतु में बच्चे मस्ती के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें और जंक फूड जैसे खाद्य पदार्थों का सेवन करने से बचें।