डाक्टर के साथ करता था ट्रैवेल एजेंटी,सरकारी अधिकारी को लगाया चूना-अब बढ़ रहा BP

BURNING NEWS RAJESh SHARMA

मरीज की नब्ज पकडक़र उसकी जेब का हाल जान लेने वाले यहां के एक डॉक्टर की करतूत सामने आ रही है। पंजाब सरकार की विकास एजैंसी पुडा से रिटायर्ड राम नरंजन कैंथ ने शेखां बाजार में क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर नगिंदर खेड़ा पर दस्तावेजों और रिकार्डिंग सबूतों के आधार पर जिला प्रशासन के समक्ष शिकायत दायर की है।

पुडा यूनियन के प्रधान रहे चुके राम नरंजन कैंथ ने शिकायत में बताया है कि शेखां बाजार में क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर नगिंदर खेड़ा के साथ उनकी मुलाकात पीएपी के फार्मासिस्ट रह चुके स्व. गुरदयाल सिंह ने करवाई थी। बेटे जसप्रीत कैंथ को विदेश केनेडा भेजना था जिसके लिए डॉ. नगिंदर खेड़ा ने कुल 35 लाख रुपए की फीस की मांग की थी।

श्री कैंथ के मुताबिक उन्होंने चैक के जरिए डॉ. खेड़ा को पहले 6 लाख रुपए फिर 7 लाख रुपए अदा किए लेकिन कई महीनों के बाद भी वीजा फाइल तक नहीं लगा पाया जिसके चलते रकम वापस करने की मांग की। उन्होंने बताया कि वो उनको विदेश में वीडियो कांफ्रैंस करवाकर तो कभी मनी मल्होत्रा नामक महिला के साथ बैठक करवाकर झूठे वायदे करवाता रहा।

कैंथ  के मुताबिक उन्होंने जब कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी तो डॉक्टर खेड़ा ने अपनी पहुंच पुलिस अफसरों तथा जजों तक गिना दी। बकौल, कैंथ गत दिवस उन्होंने डिप्टी कमिश्नर आफिस की ट्रेवल एजैंटों से जुड़ी एक खबर पढक़र डीसी आफिस की बैवसाइट पर जाकर देखा तो उस लिस्ट में डॉ. खेड़ा का कोई नाम नहीं था।

कैंथ ने बताया कि उन्होंने जिला प्रशासन को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।साथ ही कहा कि वो अपने साथ हुई ठगी को लेकर सिटी पुलिस को शिकायत भी देने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी रिटायर्ड कर्मचारी यूनियन ने भी उनको भरोसा दिया है कि वो उनके साथ जल्द सीएम से मुलाकात करके भी इस एजैंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।

उधर, संपर्क करने पर डॉक्टर ने माना कि उसने शिकायतकर्ता के साथ विदेश भेजने को लेकर डील किया है। साथ ही कहा कि पूर्व मंत्री मोहिंदर सिंह KP को भी इस डील का पता है। ट्रैवल लाइसेंस के बारे में पूछने पर डॉक्टर ने कहा कि उनके पास कोई ट्रैवल लाइसेंस नहीं है और उनसे गलती हो गयी है।