नकली डाक्टर कर रहें नकली मेडिकल फिर भेज रहे विदेश,पढ़े

बर्निंग न्यूज(राजेश शर्मा)-

जालंधर में जिस तरह नकली  ट्रैवल एजेंटों का धंधा जोरों पर है ठीक उसी तरह नकली डाक्टर भी किसी से कम नही जो नकली टरैवल एजेंटों के साथ मिलकर विदेश जाने वालो का मेडिकल करके उन्हें जहाज के सपने दिखा रहे है। विदेस जाने का चाहवान विदेश पहुंच पाएं या ना पर नकली डाक्टर उनका मेडिकल करके अपनी जेबे गर्म कर रहे है। बस स्टैंड के पास जहां बिना लाईसेंस के काम करने वाले कुछ ट्रैवल एजेंट मौजूद है तो वही राजस्थान से आएं कुछ ऐसा डाक्टर गिरोह के लोग मौजूद है जो बिना किसी डिगरी के अपनी दुकानदारी खोलकर बैठे है। जालंधऱ बस स्टैंड पर राजस्थान से आएं लोग जो खुद तो सफेद अनपढ़ है पर एम.बी.बी.एस का काम करने वाले डाक्टर का काम खुद कर रहे है। बिना किसी लाईसेंस के बैठे उक्त डाक्टर बिना लाईसेंस वाले ट्रैवल एजेंटों के साथ मिलकर लोगों को विदेश जाने से पहले उनका मेडिकल कर रहे है जिसकी एवज में लोगों से 5 से 10 हजार रूपए ले अपनी जेब भर रहे है। ये सब बस स्टैंड चौकी की पुलिस के अधीन आता है जो पुलिस को सबके आफिस भी पता है पर बावजूद उसके इनको पुलिस की भी इतनी शैलटर है कि ये बिना किसी डरके गंधे धंधे को अंजाम दे रहे है।

ये है नकली डाक्टरों के आफिस के नाम– स्टार डायगोनिस्ट सेंंटर, एपेक्स डायगनोस,चंदरा डायगोनिस्ट जिसका मालिक चंंडीगढ़ में भी आफिस चला रहा है जो पहले जेल भी गया है। हैल्थ केयर के नाम से एक नया आफिस स्टार्ट हुआ है। बालाजी नाम का मेडिकल सेंटर भी है। इनमें से किसी के पास कोई डिगरी नही है पर ये लोगों के मेडिकल करके उन्हैहें विदेश भेजने का दावा करते है। एक मेडिकल सेंटर वाले ने तो सिविल के डाक्हैटर की नकली सटैंप तक बना ली थी जो बाद में डाक्टरों से पिटा भी था।  हैरानी की बात है कि बाहर के राज्य की पुलिस इन डाक्टरों को पकड़ ले जाती है पर इनके खिलाफ कारवाई करने को जालंधर पुलिस खामोश है। इन लोगों ने अपने आफिस की बऱांचे पंजाब के लुधियाना, बठिंडा,मोगा, चंडीगढ़ वह कई जगह पर खोल रखी है।

बिना परमिशन रखी है एक्सरे मशीने- उक्त डाक्टरों के हौंसे इतने बुलंद है कि उन्होनें अपने आफिस में एक्सरे मशीने तक रखी है जो सिविल-सर्जन को भी चुनौती दे रहे है।