हेनरी की हार का कारण बनेंगे दिनेश ढलल-गुरजीत सिंह संघेडा

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

चुनावी बिगुल बजते ही जैसे जैसे टिकटों को बाँटने का काम तेज होता जा रहा है वैसे वैसे पुरानी पार्टियों के मौजूदा विधायकों के सामने टक्कर देने के लिए वो चेहरे आ रहे है जो विरोधियों की नींद उड़ा रहे है। जालंधर नारथ की बात करें तो पिछले लंबे समय से कांग्रेस पार्टी में नारथ हल्के से अपना साम्राज्य चलाने वाले मौजूदा विधायक बावा हेनरी की मुश्किलें बढ़ेंगी। किसी समय में हेनरी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले दिनेश ढलल काली अब हैनरी परिवार के खिलाफ विधायक दल के चुनावों में काँटे की टक्कर देंगे। गुरजीत संघेडा ने कहा कि पिछले लंबे समय से जो लोग अवतार हैनरी ओर बावा हैनरी से जुड़े थे वो लोग ही अब उनकी ग़लत नीतियों के कारण उनको चुनावों में हराने के लिए बढ़ी योगदान डालेंगे।  संघेडा ने आरोप लगाया कि हैनरी परिवार ने अपने साथ रहने वाले किसी को आगे नहीं बढ़ने दिया ना ही नारथ हल्के में कांग्रेस से कभी किसी को मेयर तक बनने दिया। जबकि भाजपा की सरकार के दौरान नारथ से मेयर बनते रहेहैँ। संघेडा ने कहा कि दिनेश ढलल काली भी हैनरी के साथ थे पर उनकी अपने को मारने की नीति के कारण उन्हें अलग होना पड़ा। हाल ये है कि आज आज उन्हीं के पास रहने वाला आज उन्हीं को करारी हार देने के लिए तैयार है। जो आने वाले दिनों में हैनरी के अपने मारो कीनीति से परेशान हुए लोग ही दिनेश ढलल काली की जीत का कारण बनेंगे। उन्होंने कहा कि हैनरी परिवार को हार का मुँह देख इस बार ख़ामियाज़ा उन्हें मौजूदा चुनावों में भुगतना पड़ेगा क्योंकि काली की जीत पक्की है।