BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
जालंधर को पहले ही हॉटस्पॉट घोषित किया हुआ है। वहीं बुधवार देर रात एक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद आज 8 और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिसके बारे में एक उच्चाधिकारी ने ट्वीट के जरिये जानकारी दी है। अधिकारी ने लिखा है कि फरीदकोट मेडिकल कालेज से उन्हें फोन के जरिये बताया गया है कि जालंधर में 9 और पॉजिटिव मामले आये हैं। जालंधर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मामलों से जिला प्रशासन की चिंता बढ़ रही है।
8 में से 6 लोगों की पहचान की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 लोग मीडिया कर्मी बताए जा रहे हैं जबकि तीन अन्य लोग पुराने कोरोना वायरस पीड़ित जीतलाल के साथ संबंधित है। जिन लोगों की पहचान स्थापित की गई है उसमें अनीता निवासी बस्ती शेख, दर्शना रानी निवासी रसीला नगर, सुविता निवासी रसीला नगर, 31 वर्षिय राजेश कुमार, अमीर चंद्र निवासी मखदूमपुरा, इशान भोगल निवासी तेज मोहन नगर के तौर पर की गई है।