BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
अपने वेस्ट हल्के के अधीन आते जालंधर के डिप्टी मेयर हरसिमरजीत सिंह बँटी के के वार्ड में आज विधायक सुशील रिंकू विकास कार्यों का उद्घाटन किया। जालंधर के वार्ड नंबर 44 के अंतर्गत आते मदन एनक्लेव, सेतिया वाली गली जनक नगर इमली वाला मंदिर तथा सतरां मोहल्ला में बनने वाली गलियों का उद्घाटन आज जालंधर वेस्ट के विधायक सुशील कुमार रिंकू, जालंधर के मेयर जगदीश राजा तथा डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी द्वारा किया गया।
इस कार्य पर लगभग 75 लाख रुपए खर्च आएंगे इस अवसर पर विधायक सुशील कुमार रिंकू ने कहा कि डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी अपने वार्ड में हमेशा सक्रिय रहकर तथा लोगों की समस्याओं को पहल के आधार पर हल करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं इसी के चलते उनके वार्ड में सबसे ज्यादा विकास कार्य हुए हैं।
नियर जगदीश राजा ने कहा कि शहर में कोई भी गली जहां सड़क ऐसी नहीं होगी जो नई ना बनाई गई हो जो कोई भी रहती हैं उनके कार्य प्रगति पर हैं तथा जल्द ही शहर को एक मॉडल शहर के रूप में विकसित किया जाएगा जिसमें हरसिमरनजीत सिंह बंटी डिप्टी मेयर अपना पूरा योगदान दे रहे हैं हम सब मिलकर अपने अपने वार्ड ही नहीं बल्कि पूरे शहर को सुंदर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी ने विधायक तथा मेयर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब जब भी उनके वार्ड में किसी समस्या को हल करने के लिए विधायक या मेयर के सहयोग की जरूरत पड़ी है हमें पूरा सहयोग मिला है इसी कारण आज मेरे वार्ड की लोहार काफी हद तक बदल चुकी है जो थोड़े बहुत कार्य बाकी रह गए हैं वह भी जल्द पुरे कर लिए जाएंगे।
इस अवसर पर मदन एनक्लेव की प्रधान सोनिया बब्बर, राजेश बब्बर, सुरेंदर मोहन ठाकुर एडवोकेट करनजीत सिंह बत्रा नरेंद्र पहलवान,कृष्ण लाल, मलकीत सिंह, मोनू, गुलशन कुमार, गुरप्रीत, पिंकी जुलका, राज कुमार एवं बड़ी संख्या में इलाका निवासी उपस्थित थे।