BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
हर सरकार के झूठे सारे सुन चुके पंजाब भर के कच्चे टीचर अब आर पार की लड़ाई के मूड में आ गए है। टीचरों को आभास हो चुका है कि पंजाब की मौजूदा सरकार भी उन्हें शिक्षा विभाग में पक्का करने के नाम पर मात्र लारे लगा अपना समय बिता रही है। पंजाब भर के सारे कच्चे अध्यापक यूनियन सोमवार को मोहाली शिक्षा विभाग के आफ़िस के बाहर पक्के तौर पर धरने पर बैठने जा रहे है यहाँ तक कि कुछ अध्यापकों ने अन्न जल त्याग करके मरण व्रत पर बैठेंगे। स्कूलों को पक्के तौर पर त्याग चुके य
अध्यापक यूनियन के प्रधान अजमेर ओलख ओर अनुभव गुप्ता ने बताया कि सरकार ने 36000 कचचे सरकारी मुलाजिमो को जो पक्का करने की बात कही थी वो मात्र प्रेस कांफ्रेंस करके लोगों को पागल बनाया। ओर अब लोगों को पागल बनाने के साथ-साथ शहरों गाँवों में होर्डिंग बोर्ड लगाकर आम जनता को मूर्ख बनाया जा रहा है जबकि किसी को भी पंजाब सरकार ने नौकरी में पक्का नहीं किया। रेत के रेट भी मार्च से कम होने की बात कही गई तब तक तो सरकार कौन सी आएगी ये नहीं पता। टीचरों ने कहा कि पूरे पंजाब के कच्चे टीचर अब वो मोहाली शिक्षा विभाग के गेट बंद करके प्रदर्शन करेगें। तब तक स्कूलों का पूर्ण बायकाट रहेगा जब तक सरकार उनकी माँगे मौक़े पर ही नहीं मानतीं।