BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
कई अस्पतालों में अपनी क़िस्मत आज़माने वाले जालंधर के वासल के डाक्टर पंकज त्रिवेदी को अदालत से बढ़ा झटका लगा है। करोड़ों रुपए की ठगी करके पुलिस के पर्चे में नामज़द हुए डाक्टर पंकज त्रिवेदी की मुश्किलें जहां बढ़ती जा रही है वही उनको अदालत से भी कोई खासी उम्मीद मिलने की संभावना नहीं लग रही। पंकज त्रिवेदी ने अपनी साथी महिला रूबी व एक अन्य युवक के साथ मिलकर सर्वोदय अस्पताल के डाक्टरों के साथ पार्टनरशिप के नाम पर करोड़ों की काग़ज़ों में हेर फेर की जिसके बाद मामला पुलिस कमिश्नर के पास पहुँचा को त्रिवेदी ने खुद को बचाने के लिए ऐडी चोटी का ज़ोर लगाया। पर फिर भी पुलिस जाँच में त्रिवेदी ठग साबित हो गए जिनके साथ लड़की रूबी ने भी ठगी में शामिल हो सर्वोदय अस्पताल के चूना लगाया। अब पंकज त्रिवेदी ने अदालत को ये कहा कि उनका केस एन आर आई अदालत में देखा जाए क्योंकि उनकी ठग साथी रूबी यू के भाग चुकी है। पर एन आर आई कोर्ट को पंकज त्रिवेदी गुमराह नहीं कर पाए ओर उनकी दलील को आज एनआर आई अदालत ने ठुकरा केस सामान्य अदालत में चलेगा जहां आम लोगों का चलता है। जिससे त्रिवेदी को अदालत से पहला झटका लग चुका है।