कांग्रेस के पंजाब प्रधान होंगे सिद्दू, पर अकेले नहीं ले पाएँगे कोई भी फैसला

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma

पंजाब में कांग्रेस पार्टी में चल रहा कलह आज ख़त्म हो गया है। कांग्रेस हाईकमान ने सिददू को पंजाब कांग्रेस का प्रधान नियुक्त कर दिया है। पंजाब के अध्यक्ष के पद पर नवजोत सिंह सिद्धू के नाम पर सहमति बन गई है और एलान कुछ ही देर में होने जा रहा है। वही सिददू को साफ़ किया गया है कि वो कोई भी फ़ैसला अकेले नहीं लेंगे।

पता चला है कि पंजाब में सिद्धू को अध्यक्ष बनाए जाने के साथ साथ चार औऱ लोगों को भी कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा रहा है। जिसमें विजय इंद्र सिंगला और संतोख चौधरी का नाम भी शामिल है।

इससे पहले पंजाब में आज सुबह से ही सिद्धू एक्टिव हो गए ते। कई नेताओँ के साथ साथ वबह सुनील जाखड़ से भी मिले। दूसरी तरफ हरीश रावत ने कैप्टन अमरेंद्र सिंह के साथ मुलाकात की जिसमें सिद्धू के साथ 4 और लोग कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर तैनात करने पर सहमित बनी।

इन चार लोगों में एक दलित, एक हिंदू, एक ओबीसी औऱ एक मजहबी सिख वर्ग से कोई नेता हो सकता है। यह सुझाव कैप्टन अमरेन्द्र  सिंह की तरफ से दिया गया ता जिस पर सहमति बन गई है। खास बात यह है कि कोई भी फैसला लागू करते समय सिद्धू के साथ साथ चार अन्य कार्यकारी प्रधानों के भी हस्ताक्षर हुआ