सरकारी ज़मीन पर सरकारी मुलाजिमों का क़ब्ज़ा,स्मार्ट सिटी पार्क ही लगे थे डकारने

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA

सराकर की ज़मीन पर सराकर के मुलाजिम ही अपनी सीट

का नाजायज फ़ायदा उठा क़ब्ज़ा कर रहे है। जहां रिटायर्ड सुपरिडेंट ने स्मार्ट सिटी पार्क पर ही क़ब्ज़ा करना शुरू कर दिया। रिटायर्ड सुपरिडेंट का बेटा भी मौक़े पर कार्रवाई करने आई टीम को अपने रैंक की धमकी देता रहा। जो जालंधर के प्रशासनिक दफ़्तर में कार्यरत है। पर कार्रवाई करने आई डिच ने कार्रवाई करते हुए क़ब्ज़े को तहस नहस कर दिया। मामला  जालंधर के चुग्गीति चौक के नजदीक बिजली बोर्ड की जगह पर लोगो द्वारा कब्जा किए जाने का था। जिसके बाद वहां पहुच कर बिजली बोर्ड के एक्सईएन की देख रेख में नगर निगम की टीम ने वहां से कब्ज हटवाया।बिजली बोर्ड के एक्सईएन ने बताया कि यहां पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सरकारी जमीन पर पार्क बनाई गई थी।जिस पर कुछ लोगो द्वारा कब्जा किया गया था। जिसको आज हटवाया गया है।