जालंधर में ये लोग करते थे नक़ली फंड शो का कारोबार ? पुलिस नाम के आधार पर जांच में जुटी

 BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA

SAI OVERSEAS पर रेड के मामले में जैसे जैसे जांच आगे बढ रही है वैसे वैसे कई सफ़ेदपोश लोगों के चेहरे बेनक़ाब होते जा रहे है। साई ओवरसीज़ के दफ़्तर में छापामारी को लेकर जांच टीमो की रडार पर अब जालंधर बस स्टैंड के नज़दीक आफिस खोलकर लोगों को लूटने वाले का नाम सामने आ रहा है। चर्चा है कि शहर में प नाम से मशहूर युवक कई जगह हिस्सा डालकर रखने वाला फ़ाइनेंसर इन दिनों नक़ली फंड शो करने का गोरखधंधा साई ओवरसीज़ सहित कई एजेंटों से मिलकर करता था।  उसका असल काम विदेश जाने वाले बच्चों के खातो में पैसे डालकर शो मनी करना है। जो यू के जाने वाले कई बच्चों के फंड नक़ली सामने आने के बाद बच्चों का भविष्य ख़राब होने के बाद तीन स्टेट से अधिकारियों ने रेड की है। जाँच में  ये भी सामने आया है कि प अक्षर वाला शो मनी करने वाले युवक  साई ओवरसीज़ में आने वाले बच्चों को नक़ली फंड शो नहीं करता था बल्कि जालंधर के ओर भी नामी एजेंटों के साथ उसकी साँठगाँठ थी। जो जांच टीम अभी भी जालंधर में साई ओवरसीज़ के आफिस में बैठ जांच को आगे बढ़ा रही है। जिसमें दाल व्यापारी का नाम सामने आने के बाद जालंधर में ओर भी कई जगह छापेमारी होने की संभावना है। जालंधर में कई फ़ाइनेंसर इस गंधे खेल का हिस्सा बने हुए है।  जो दिखावे के लिए तो कोई ओर काम करते है पर फंड शो में करोड़ों कमाकर कई नामी ओर बेनामी जायदाद बना ली है। जल्द ही पुलिस की टीमें बढ़े खुलासे करेगी।