BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
जालंधर में बच्चों को विदेश भेजने के लिए नामी कंपनी साई ओवरसीज़ पर रेड के मामले में बढ़े खुलासे हुए है। छापेमारी टीम के पास क़रीब 200 ऐसे बच्चों की लिस्ट आई है जिसमें बच्चों को विदेशों में भेजने के लिए कोई नक़ली काग़ज़ात ओर नक़ली एफ डी ओर फंड शो किए गए। क़रीब तीन स्टेटों से आई पुलिस इनकम टेक्स् ओर एंबेसी की आई टीमों ने रात भर साई ओवरसीज़ के दफ़्तर में ही डेरा डाले रखा। छापेमारी करने आई टीमों ने रात का खाना भी साई ओवरसीज़ के आफ़िस में बाहर से मँगवाकर खाया। इतना ही नही सारे स्टाफ़ को कही बाहर आने जाने की इजाज़त नहीं दी गई भारी मात्रा में दस्तावेज बरामद किए गए है। सूत्रों के अनुसार साई ओवरसीज़ के सम्पर्क में रहने वाले ट्रैवल एजेंट ओर फंड शो करने वालो के दफ़्तरों में भी आज पुलिस दस्तावेज ज़ब्त करेगी। जिस कारण जालंधर के कई ट्रैवल एजेंटों की नींद उड गई है। क़रीब 163 बच्चों का डाँटा टीम के पास है। जो बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ है। साई ओवरसीज़ जिनसे फंड करवाता था अब उनकी जान कंडिकी में है। जो जल्द ही जाँच टीम उनको हिरासत में लेने की तैयारी में है। छापेमारी करने आई टीमें अभी भी साईं ओवरसीज़ के आफिस में ही बैठकर जाँच में लगी है।