बास से था परेशान किया एेसा काम,अगर आप भी है बास तो पढ़े

जालंधर (राजेश शर्मा): बास की गालियों ओर प्रताड़ना के शिकार नौकर ने एेसा काम किया कि बास को सोचने को मजबूर कर दिया। हालाँकि पुलिस ने मामला सुलझा उलटा नौकरों को क़ाबू कर जेल भेज दिया है। मामला जालंधर के रामामंडी इलाक़े की है। जहाँ लूट की झूठी कहानी बता फैक्ट्री मालिक के तीन लाख रुपए गायब करने वाले दोनों नौकरो को थाना रामामंडी की पुलिस ने गिरफ्तार कर लूटी हुई नकदी, मोबाइल व मोटरसाइकिल बरामद किया है। डीसीपी इन्वेस्टिगेशन गुरमीत सिंह ने बताया कि 11 अप्रैल को विपन गुप्ता पुत्र रतन चंद गुप्ता निवासी सूर्या एंक्लेव थाना रामामंडी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी हरि बोल वुड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड नामक फैक्ट्री गांव सदा चक डाकखाना भोगपुर में है जो उनकी दुकान पर रविंदर सिंह उर्फ राजू पुत्र कश्मीर सिंह निवासी पिंड सिंहपुर थाना भोगपुर पिछले डेढ़ साल से बतौर इलेक्ट्रीशियन काम कर रहा है, जोकि उनकी दुकान की पेमेंट भी लेने के लिए जाया करता है। 10 अप्रैल को उन्होंने रविंदर सिंह को मल्होत्रा टिंबर स्टोर नकोदर चौक पर तीन लाख रुपये की पेमेंट लेने के लिए अपनी एक्टिवा देकर भेजा था। शाम करीब 6:00 बजे रविंदर ने उन्हें किसी दूसरे फोन नंबर से फोन कर जानकारी दी कि उससे दो युवक जिन्होंने हेलमेट पहना हुआ था चाकू की नोक पर तीन लाख रुपये की नकदी छीन कर फरार हो गए। शिकायत मिलने के बाद थाना रामामंडी के प्रभारी सुखजीत सिंह ने जांच की तो उन्हें पता चला कि रविंदर सिंह ने अपने साथी दलबीर सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी पिंड चाड़के लोहारा थाना भोगपुर जोकि उसके साथ ही काम करता है, के साथ योजना बना तीन लाख रुपए की नकदी गायब कर दी है।