जालंधर में अब इन लोगों की एंट्री हुई बैन:कार्यक्रम में भी आ पाएँगे इतने लोग

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma

जालंधर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए डी सी घनशयाम थोरी ने सख़्ती दिखा दी है। उन्होंने आदेश जारी किए है कि कोई भी बाहरी राज्य से जालंधर ज़िले में प्रवेश करने से पहले कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीन की दोनों डोज़ लगी होनी अनिवार्य है। इसी के साथ उन्होंने बार रेस्टोरेन्ट सिनेमा हाल स्पा सेंटर कोचिंग सेंटर जिम में 50 % लोग ही आ पाएँगें। जिम में 18 साल से कम आयू के लोग नहीं जा पाएँगे। इसके साथ स्कूलों में भी छोटी क्लासों के बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए ज़्यादा देने की ज़रूर है। चौथी क्लास से नीचे के बच्चों की आनलाइन पढ़ाई होगी उनके लिए स्कूल आना ज़रूरी नहीं है।