BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
जालंधर देहात पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब सीआईए स्टाफ देहाती और थाना फिल्लौर की पुलिस ने नाकाबंदी दौरान हाईवे पर गन प्वाइंट पर ट्रक व कार लूटने वाले गिरोह के छह सदस्यों को लूटे हुए वाहनों सहित काबू कर लिया।
एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि 11 सितंबर शाम 5:30 बजे एस.पी.हैड क्वार्टर रविंद्र पाल सिंह संधू के साथ सीआईए स्टाफ देहाती और थाना फिल्लौर की पुलिस ने सतलुज पुल पर नाकाबंदी की हुई थी। तभी उन्हें सूचना मिली कि हाईवे पर गन प्वाइंट द्वारा वाहन लूटने वाले गिरोह के सदस्य वाहनों को बेचने की फिराक में है और सतलुज पुल से निकलने की फिराक में हैं। पुलिस पार्टी ने स्ट्रांग नाकाबंदी कर हर वाहन की चेकिंग शुरू कर दी। रात 8:00 बजे पुलिस ने जालंधर की तरफ से आते हुए एक बिना नंबर के ट्रक को रोका। पुलिस पार्टी ने ट्रक ड्राइवर को उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी जिंदावाला थाना हरीके जिला तरनतारन बताया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी पिस्तौल 32 बोर और 30 जिंदा कारतूस बरामद हुए। इसी दौरान एक और बिना नंबर का ट्रक गोराया की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस पार्टी ने जिसे रोक उसके ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने अपना नाम गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र गुरविंदर सिंह निवासी प्लाट बस्ती हरिके थाना हरिके जिला तरनतारन बताया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी पिस्तौल 32 बोर और 20 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस पार्टी अभी आरोपियों से पूछताछ कर ही रही थी कि उनके पीछे-पीछे तीन और कारें आती दिखाई दी। जिन्हें पुलिस पार्टी ने रुकने का इशारा किया लेकिन पुलिस पार्टी को देख कार चालकों ने कारों को वापस मोड़ना चाहा। जिसे पुलिस पार्टी ने बड़ी होशियारी से तीनों कार चालकों को काबू कर लिया। आई 20 के कार चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जगप्रीत सिंह उर्फ लल्ला पुत्र जगीर सिंह निवासी पत्ती मलको की सुल्तानविंड थाना सुल्तानविंड जिला अमृतसर बताया। स्विफ्ट कार के चालक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की पुत्र अवतार सिंह निवासी पत्ती माना की सुरसिंह थाना भिखीविंड जिला तरनतारन बताया और दूसरी स्विफ्ट कार के चालक ने अपना नाम साजन प्रीत सिंह उर्फ साजन पुत्र बलदेव सिंह निवासी पत्ती सुल्तान दी सुल्तान भिंड थाना सुल्तानविंड जिला अमृतसर बताया। चालक के साथ वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अवकाश सिंह उर्फ लड्डू पुत्र बलदेव सिंह निवासी मजीठा जिला अमृतसर बताया। सभी कार चालकों के पास से किसी भी गाड़ी के दस्तावेज प्राप्त ना होने पर पुलिस ने सभी पर मामला दर्ज कर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने सभी वाहन हाईवे पर गन पॉइंट द्वारा लूटे है और उन्हें बेचने जा रहे थे। पुलिस में आरोपियों को अदालत में पेश कर 4 दिन का रिमांड हासिल किया है ताकि और भी खुलासे हो सके।