BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
ISC +2 COMMERCE की परीक्षा में जालंधर का युवक कर्ण चड्ढा पहले स्थान पर रहा जबकि SRISHTI GABA पूरे जालंधर में दूसरे नंबर पर रही जिसने अपने स्कूल के साथ जालंधर ओर जालंधर के साथ अपने माँ बाप का नाम रोशन किया
। SRISHTI GABA जो कि SEVENTH DAY स्कूल जालंधर में ISC+2 में पढ़ती थी। जिसके पिता माडल हाउस जालंधर में शिवम पंसारी के नाम पर दुकान चलाते है। सृष्टि ने अपनी सफलता का सारा ज़िम्मा अपने माँ बाप ओर बढ़ी बहन के साथ स्कूल के अध्यापकों को दिया है। स्कूल में 92% अंक हासिल करने के बाद दूसरा स्थान पाने का सौभाग्य सृष्टि गाबा को हासिल हुआ है। वहीं पहले स्थान पर रहकर कर्ण ने जालंधर ओर अपने स्कूल का नाम रोशन किया।
ऑफलाइन पेपर न देने का दुख तो हमेशा रहेगा क्योंकि उससे ही असली योग्यता सामने आती है पर आनलाइन पेपरों के लिए भी खूब मेहनत की थीं सो जब रिजल्ट घोषित हुआ तो इन्हीं नंबरों से संतुष्टी करनी पड़ी 93%. अपने अध्यापकों, माता पिता, बड़े वर्जुगों का धन्यवाद करता हूँ जिनके आशीर्वाद से आगे बढ़ रहा हूँ । अपने मित्रों का आभार प्रकट करता हूँ और अपनी मासी माँ का आभार जिनके आशीर्वाद से अपना CA बनने का सपना साकार करूँगा ।