BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
बैंकों की नक़ली FD बनाकर लोगों को विदेशों के सपने दिखाने वाले जालंधर कुंज के मुनीश जैन पर जालंधर पुलिस मेहरबान है। मुनीश जैन ने ओर जगराओ के राजन शर्मा ने पंजाब एंड सिंध बैंक के अकाउंट होल्डरों के नाम पते लेकर विदेश जाने वाले बच्चों को बैंकों की नक़ली FD बनाकर लाखों रूपए बेची जब ये FD विदेशी एंबेसियो ने वीज़ा देने के लिए चैक की तो पता चला कि बैंकों की बनी FD फ़र्ज़ी है। जिसके बाद बैंक के उच्चाधिकारियों की शिकायत पर जालंधर पुलिस ने मामला तो दर्ज कर दिया पर एक बार भी आरोपियो की गिरफ़्तारी के लिए छापामारी तक नहीं की। आर्थिक अपराध शाखा की जाँच के बाद थाना छह में हुए मुनीश जैन ओर राजन के ख़िलाफ़ पर्चे के बाद अभी तक एक भी आरोपी पुलिस की गिरफ़्त में नहीं आया। जिन्हें पकड़ने के लिए जालंधर पुलिस भी कोई प्रयास नहीं कर रही। इससे पहले भी मुनीश जैन के ख़िलाफ़ कई शिकायतें पुलिस के पास पहुँची थी।
नक़ली काग़ज़ात के दम पर बनाई करोड़ों की जायदाद
जालंधर कुंज में रहने वाला मुनीश जैन उर्फ़ काका इतना शातिर है कि उसने पहले नकली एल ई डी का कारोबार शुरू किया। जो पुलिस ने उसे क़ाबू किया तो अपनी ऊँची पहुँच दिखा कर उसने थाना एक में भी अपनी जान छुड़ाई। एल ई डी के ग़लत धंधे के बाद मुनीश जैन काका ने बैंकों के नक़ली काग़ज़ात तैयार करके बैंकों को चूना लगा जालंधर कुंज में करोड़ों की प्रापटी बना ली। बाद में कोई लग्ज़री गाड़ियों का मालिक बन गया।