BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
कैनेडा जाने की चाह रखने वालों के लिए जहां बुरी खबर है।
कैनेडा ने भारत से पढ़ाई के लिए जाने वाले स्टूडेंट्स के वीज़ा को लगातार रिफयूज कर दिया है वहीं उसका कारण कैनेडा में पकड़ा गया भारी मात्रा में नशा भी है। लगातार कैनेडा सरकार ने जो भारतीय छात्रों के वीजे राज किए है उसके कारण ट्रैवल कंपनियों को भी घाटा हो रहा है। कैनेडा में पकड़े गए भारी मात्रा में नशीले पदार्थों में ज़्यादातर नशा तस्कर भारत के थे जिस कारण कैनेडा सरकार ने भारतीयों को वीज़ा ना देने में दिलचस्पी दिखाई है। भारत से पढ़ने के लिए विदेश जाने वाले छात्रों में कुछ लोग वहाँ जाकर ग़लत धंधे में संलिप्त हो गए। जहां नशा पहले भारत में आसानी से मिलता था वो नशा अब विदेशी धरती पर सप्लाई करने में भारतीय आगे आ गए। जिस कारण कैनेडा सरकार ने भारतीयों के इस माह कई वीजे रिफयूज कर दिए है।