BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
लाईसेंसी हथियार लेकर सड़कों पर दौनाली
दिखाकर जहां पैट्रोल की क़ीमतों में वृद्धि को लेकर प्रदर्शन किया गया वहीं क़ानून की जमकर धज्जियाँ उड़ाई गई। पर लाइसेंसी हथियार लेकर ऐसे सड़कों पर घूमने वालों के ख़िलाफ़ क्या एफ आई आर दर्ज होगी?
जालंधर में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर एक और जहां प्रदर्शन किया तो वही यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के कुछ लोग हथियारों सहित इस धरना प्रदर्शन में पहुंच गए। उनको देख ऐसा लग रहा था जैसे कि वे धरना प्रदर्शन नहीं अपना दहशत का माहौल बनाने वहां आए हो। तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा की असले के साथ पहुंचे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान दहशत फैलाने की कोशिश की। वहीं कांग्रेसी युद्ध कार्यकर्ता ने बताया कि जो लोग हथियार लेकर आए हैं उनके पास लाइसेंस उपलब्ध है।
आज जालंधर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता हत्यारो से लैस हो कर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे । इस मोके पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की पुरानी स्पीच जिसमे में वो बोल रहे हैं कि ( आपके जेब मे थोड़ा बहुत पैसा बचने लगा कि नहीं बचने लगा , आपका फायदा हुआ के नही हुआ ) इस आवाज़ के साथ लोगो को जागरूक करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंक प्रदर्शन किया । इस मौके पर विधायक राजेंद्र बेरी भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। यूथ कांग्रेस के जिला प्रधान अंगद दत्ता भी अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ प्रदर्शन में पहुचे । इस मौके पर अंगद ने बताया कि सरकार आये दिन पेट्रोल डीजल के रेट बढ़ाती जा रही है जब कोविड के इस मौके पर जहाँ लोगों की नोकरिया जा रही है लोगो के पास रोजगार नहीं है तो ऐसे में 100 रुपये पेट्रोल लोग कहा से खरीदे। उन्होंने कहा कि यह समय है लोगो के साथ खड़े होने का ओर सरकार तब ही खड़ी हो सकती है जब लोगो को पेट्रोल 50 रुपये में मिले । जब अंगद से पूछा गया कि आपके इस प्रदर्शन में लोग हथियार क्यों ले कर आये है तो जवाब में बोले कि वो उनके लाइसेंसी हथ्यार है जो वो अपनी सुरक्षा के लिए साथ ले कर आये हैं । देखने वाली बात यह है कि अगर ऐसे कार्यक्रमों में खुलेआम हथियार आने लगे तो किसी भी प्रकार की घटना का कोन जिम्मेदार होगा यह बड़ा सवाल पुलिस की कार्यप्रणाली पर आएगा या प्रधानों पर ।