BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
प्रदेश के अग्रणी NHS हस्पताल जालंधर ने शहर का पहला कोविड यूनिट खोला था और वहाँ से अब तक 1500 से अधिक मरीज़ करोना से ठीक होकर घर जा चुके हैं।
हाल ही में देश भर में चल रही ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए NHS हस्पताल ने आज एक नया अभियान शुरू किया । अस्पताल से ठीक होकर जाने वाले हर रोगी को एक पौधा बतौर भेंट दिया जा रहा है।और उन्हें वे उनके परिवार को ये प्रेरणा दी जा रही है कि हर महीने इस साल एक पेड़ लगाएं जिससे की ऑक्सीजन की मात्रा हवा में बढ़े।
ये अभियान सिविल सर्जन जालंधर डॉक्टर बलवंत सिंह एवं जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉक्टर रमन गुप्ता के द्वारा शुरू किया गया और उनके द्वारा NHS अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले आज छह मरीज़ों को पौधा और 1 सर्टिफ़िकेट दिया गया।
ऊना, हिमाचल से आए अश्विनी कुमार, नकोदर से रेखा रानी, लुधियाना से रजिंदर गुप्ता, मुकेरिया से मलकीत कौर, दिल्ली से मोहम्मद, नकोदर से लीला देवी, अलीगढ़ UP से महिंदर पाल आज डिस्चार्ज हुए।
अस्पताल के डायरेक्टरस डॉक्टर शुभॉंग अग्रवाल, डॉक्टर संदीप गोयल व डॉक्टर नवीन चिटकारा ने बताया के कोविड एक मरीज़ औसतन एक हफ़्ता हस्पताल में 80,460 लीटर ऑक्सीजन इस्तेमाल करता है। ये ऑक्सीजन छह पेड़ एक हफ़्ते में बनाते हैं और लेवल थ्री का मरीज़ 1,44,000 लीटर ऑक्सीजन इस्तेमाल करता है जो ऑक्सीजन 11 पेड़ एक हफ़्ते में बनाते हैं।
उन्होने कहा कि अगर इस समय में जहाँ कि सारा देश ऑक्सिजन की क़िल्लत से जूझ रहा है और डॉक्टर्स और अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन की कमी में बढ़ते कोविड के आंकड़ों से लड़ना मुश्किल होता जा रहा है। अगर ये सभी लोग पेड़ लगाएं तो इस महामारी से दुनिया बच गई तो कम से कम आने वाले समय में भी हमें कभी ऐसा न देखना पड़ेगा।
#PayBackNature #NHSJalandhar