BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
पंजाब में अब लोगों को दुकानें बंद करने का समय बदल दिया गया है। कोरोना के कारण अब पंजाब में शाम 8 बजे दुकानें नहीं बंद होगी बल्कि दुकानें शाम से पहले ही बंद हो जाएगी। पंजाब में सी एम कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने एलान किया है कि शाम 8 की बजाय 6 बजे दुकानें बंद करनी पड़ेगी। आने वाले दिनों में सी एम ओर भी कड़े आदेश जारी कर सकते है। क्योंकि कोरोना का का कहर पूरे देश में बद से बदतर होती जा रही है। वहीं सरकार ने अब शनिवार ओर रविवार को सम्पूर्ण लाकडाउन लगाने का फ़ैसला किया है।