AGI फ़्लैटों के घोटाले में 2 लोग गिरफ़्तार,पढ़ें

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma

AGI फ़्लैटों को सस्ते दामों पर बेचने के नाम पर कई लोगों से ठगी करने वाले 2 लोगों को जालंधर पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। AGI के मालिक सुखदेव सिंह पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी कम्पनी में के नाम पर एक युवक जो खुद को कंपनी का  सेल्स मैनेजर बताकर कई लोगों को फ़्लैट सस्ते दामों पर देने के नाम पर ठग गया। जिसने कई लोगों से लाखों रूपए लेकर उन्हें रसीदें भी दे दी। पुलिस ने जाँच की तो पंचायती कि नितिन धीर निवासी मोहल्ला गोबिन्दगढ, जिसने अपने साथी अश्वनी कुमार निवासी रेलवे रोड के साथ मिलकर कंपनी के फ़्लैट सस्ते बेचने के नाम पर क़रीब 18 लोगों को रसीदें देकर रक़म ले ली। जिसके ख़िलाफ़ शिकायत आने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ़्तार कर लिया। कंपनी के मालिक सुखदेव सिंह ने बताया कि कंपनी के नाम पर ठगी का पता चलते ही उन्होंने जाँच शुरू कर पुलिस को शिकायत दे दी।