BURNING NEWS Rajesh Sharma
पंजाब में कोरोना बेक़ाबू होते देखकर सरकार ने लाकडाउन लगाने का फ़ैसला किया है जो सरकार ने आदेश जारी करते हुए रविवार को पंजाब में माल दुकानें रेस्टोरेन्ट माल बार पूर्ण बंद होंगे। इसके साथ ही पंजाब में रात को लगने वाले कर्फ़्यू का समय बदल कर 9 बजे की बजाय रात 8 बजे किया गया है। पंजाब सरकार के आदेशों में विवाद ओर संस्कार में भी 20 लोग ही आ सकेंगे। नाइट कर्फ़्यू में 8 बजे दुकानें बंद के साथ बार रेस्टोरेन्ट में लोगों को बिठाया नहीं जाएगा। वहीं पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार से माँग कि है कि पंजाब में आक्सीजन की कमी आने लगी है जिस कारण उन्होंने माँग कि आक्सीजन प्लांट जल्द लगाए जाए।