कांग्रेस नेता ही नहीं चन्नी के सभी रिश्तेदार भी चन्नी के नहीं है हमसफ़र

BURNING NEWS✍️ RAJESH SHARMA
जालंधर में कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व सीएम चन्नी की टिकट के ऐलान के बाद उनकी मुसीबतें निरंतर बढ़ती जा रही है, चन्नी को टिकट देने पर कांग्रेस पार्टी के फ़ैसले के विरोध में जालंधर के कई कांग्रेस नेता पार्टी छोड़ चुके है, पूर्व सांसद संतोष सिंह चौधरी के बेटे जो विधायक हैं भी उनके विरोध में है, यही नहीं सांसद की पत्नी पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो गई, कांग्रेस के बड़े नेताओं के विरोध तो जायज़ मान सकते हैं पर अब चन्नी के समधी तक उनके टिकट मिलने से निराश होकर कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह गए। जालंधर में पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह केपी भी चन्नी को टिकट मिलने के बाद उनका समर्थन करने की बजाए कांग्रेस छोड़ गए ओर अकाली दल में शामिल हो गए। केपी कांग्रेस पार्टी के पुराने सिपाही है ओर कभी भी पार्टी छोड़ने के हक में नहीं थे पर अब उनके पार्टी छोड़ने से ये साफ़ हो गया है कि चन्नी का ना तो कांग्रेस के नेताओं से कोई दिल से प्यार था ओर ना ही अपनी रिश्तेदारी में, जिससे साफ़ है कि चन्नी तो कांग्रेसी नेता वर्कर ओर उनके रिश्तेदार मुँह नहीं लगाना चाहते। 

error: No Selection, Please!!!