BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
जालंधर में लोगों के दिलों में जगह बना चुके जालंधर वेस्ट के कांग्रेसी विधायक सुशील रिंकू ने एक बार फिर जालंधर में एस सी समाज के दिलों में अपनी जगह बना ली। पिछले 16 सालो से श्री गुरू रविदास कम्यूनिटी हाल का जो कार्य लटका हुआ था आज विधायक सुशील कयरिंकू की मेहनत की बदौलत उसे हरी झंडी मिल गई है। जिसका कार्य शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह की योग्य अगुवाई में 2 करोड़ 70 लाख से बनने वाले एजुकेशनल एंड कल्चर सेंटर 120 फुटी रोड नजदीक सीएचसी में श्री गुरु रविदास महाराज जी कम्युनिटी हॉल का शुभारंभ श्री श्री 108 स्वामी गुरदीप गिरी जी महाराज ने श्रीगुरू रविदास महाराज जी के आगे अरदास करते हुए जालंधर वेस्ट के विधायक सुशील रिंकू की उपस्थिति में निर्माण कार्य का शुभारंभ 24 फरवरी को अपने कर कमलों से किया।
इस अवसर पर 108 स्वामी गुरदीप गिरी जी महाराज ने श्री गुरु रविदास महाराज की बाणी की स्तरें पढ़ते हुए बताया कि सतगुरु रविदास महाराज जी ने अपनी बाणी ‘माधो अविद्या हित कीण, विवेक दीप मलीन” उन्होंने कहा कि विद्या के बिना विवेक रूपी दिया धुंधला रह जाता है। इसलिए कम्युनिटी सेंटर, मंदिर बहुत बने हुए हैं परंतु मैं चाहता हूं कि यहां एक ऐसा कोचिंग सेंटर बने जहां पर आईएएस, पीसीएस या दूसरे डिग्रियों की कोचिंग दी जाए। उन्होंने कहा कि जालंधर वेस्ट के विधायक सुशील रिंकू तथा उनकी टीम द्वारा 2006 से लटका हुआ कार्य संपूर्ण करवाने पर वह बधाई के पात्र हैं।
वहीं सुशील रिंकू ने अपने संबोधन में बताया कि जिस जगह पर अब कम्युनिटी हॉल बनने जा रहा है उसका इतिहास बताते हुए कहा कि पिछली कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में निकाय मंत्री जगजीत सिंह द्वारा कम्युनिटी सेंटर के लिए यह जमीन अलाट करवाई गई थी। परंतु किन्हीं कारणों से इसको अमली जामा नहीं पहनाया जा सका। उन्होंने आगे कहा कि यह सारा कार्य 108 स्वामी गुरदीप गिरी जी दे दिशा निर्देशों तथा आज्ञा अनुसार ही होगा। आगे बताते हुए विधायक ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा इस कम्युनिटी हॉल के लिए 2करोड़ 70 लाख रुपए की ग्रांड मंजूर की गई है जिससे इस भवन का निर्माण होगा। इस के लिए हम उन का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे आप हमें सुझाव देंगे तथा जरूरतों के अनुसार आगे और भी कार्य समाज हित में वह करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि वह 108 स्वामी गुरदीप गिरी जी महाराज के विशेष ऋणी हैं जिन्होंने श्री गुरु रविदास महाराज जी के 644वें आगमन पर्व के अवसर पर अपना समय निकालकर हमें आशीर्वाद देने यहां पहुंचे।
इस अवसर पर गुलज़ारी लाल सारंगल,मदन जालंधरी, मदन लाल लोच, सुखदेव थापा,मंगा राम सारंगल,मेजर सिंह,सुखदेव राज,करतार सारंगल, तिलक खिंदर, अनुराग खिंदर, डॉ एस पी डालिया, सुलिन्दर कुमार,मास्टर राकेश आनन्द ,पार्षद बचन लाल,पार्षद जगदीश समराय,हरजिंदर लाडा, पार्षद सुनीता रिंकू, अशोक लोच,विजय लोच, प्रीतम लाल,पंकज चौधरी, जीत लाल लोच,योगेश मल्होत्रा, आशोक लोच,मैदान लंबरदार, दलोरी राम,बिल्ला राम भगत,पार्षद तरसेम लखोत्रा, अनमोल ग्रोवर,लुभाया राम थापा, कलभूषण जस्सम,आकाश भगत, मदन लाल जंगराल, कैप्टन लाहोरी राम,उत्तम मिनिया, मुकेश बस्सन, प्रधान लवली, श्री भजन लाल धर्मा डालिया, अनिल अंगुराल, अजय कुमार,विजय मीता, तरसेम लाल,ललित सारंगल, तिलक राज मिनिया, हरदीप दीपा, लाली संधू, सचिन भंडारी,लक्की मल्होत्रा, चमन लाल सभरवाल, पवन मल्होत्रा, ब्रह्म स्वरूप, राजीव वर्मा,अशोक अरोड़ा जी,चरणदास थापा, नरेश काका,लाल सिंह जस्सम, चेयरमैन भजन लाल,प्रधान लवली, राविन्दर चौधरी, राकेश सेठ,चिंत राम महे,दिलावर महे, विवान महे, प्रमोद महे, दर्शन लम्बरदार,सुखदेव अंगुराल,मास्टर रतन लाल,सत पाल पाला,ओम प्रकाश लोच,बलविंदर बस्सन, विजय सेक्रेटरी, बलविंदर बुल्ली,राज कुमार राजू,कैप्टन दया राम,विक्रांत खिंदर, जगदीश डालिया,विद्या सागर,इंद्र जीत कलेर, निर्मल कोटसदिक़, लवली यादव,संदीप वर्मा,चुन्नी लाल थापा,ओम प्रकाश भगत,कलभूषण जस्सम,पुरो देवी, पुष्पा देवी,निर्मला देवी, राज, तरण देवी,बबली, बिमला, प्रीतो,पुरो देवी कमलेश, दयावंती,कमलेश, अविनाश, कांता,कैलाश,श्री गुरु रविदास कटरा मोहल्ला सभा, श्री गुरु रविदास चुंगी नो 9 सभा, श्री गुरु रविदास सभा शास्त्री नगर,श्री गुरु रविदास सभा न्यू शास्त्री नगर,श्री गुरु रविदास सभा बस्ती गुज़ा,जनहित सुधार सभा, भगवान वाल्मीकि सभा बस्ती शेख,पंचवटी गौशाला मंदिर कमेटी,न्यू रसीला नगर वेलफेयर सोसाइटी, बैंक कॉलोनी मॉडल हाउस कमेटी एवं बड़ी संख्या में इलाका निवासी उपस्थित थे।