BURNING NEWS ✍️RAJESH SHARMA
नई बन रही कॉलोनियों को नाजायज बता कर उन कॉलोनियों की आरटीआई डालकर कॉलोनी के मालिक से ब्लैकमेलिंग कर के लाखों रुपए मांगने वाले जेपी नगर के रहने वाले युवक की आज लोगों ने जमकर धुनाई की। जालंधर में जहां कहीं भी नहीं कॉलोनी या मकान बनता था उक्त युवक वहां पहुंचकर लोगों की कॉलोनियों की तस्वीरें खींचकर नगर निगम को शिकायत कर देता था जिसके बदले में कॉलोनी वह मकान के मालिक को ब्लैकमेल करके उनसे लाखों रुपए सकता था मैं बाद में अपनी शिकायत वापस ले लेता था। देर रात भी अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में एक कॉलोनाइजर्स से लाखों रुपए की मांग करने वाले युवक को जमकर पीटा गया। जिसके बाद कॉलोनाइजर के ऊपर आरटीआई डालने वाले युवक के साथी ने पिस्तौल तान दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ब्लैकमेलिंग करके रुपए रखने वाले जालंधर के बदनाम आरटीआई एक्टिविस्ट को हिरासत में ले लिया है पर जाकर लोगों को ब्लैकमेल करके लाखों रुपए मांगने वाले के खिलाफ मामला दर्ज पहले हुई जमकर धुनाई। नहीं बन रही कॉलोनियों पर जाकर लोगों को शिकायत के नाम पर ब्लैकमेल करके करोड़ों रुपए कमाने वाले जालंधर के एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया उक्त युवक पिछले लंबे समय से लोगों की कॉलोनियों कि पहले आरटीआई डालता था और फिर बाद में उनको आरटीआई में मांगी गई सूचना के आधार पर कॉलोनाइजर को ब्लैकमेल करके लाखों रुपए लेता था। सूत्रों के अनुसार आज आरटीआई डालने वाले जेपी नगर के रहने वाले युवक को लोगों ने ब्लैकमेलिंग के आरोप पर जमकर पीटा। कॉलोनाइजर के एक साथी के पास रिवाल्वर भी थी जो वह साथी मौके से फरार हो गया। मॉडल हाउस के रहने वाले पूर्व पार्षद व कांग्रेसी नेता मेजर सिंह की शिकायत पर जालंधर पुलिस ने उक्त ठग के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी कर ली है। बताया जा रहा है कि अनअप्रूव्ड कॉलोनी मे जाकर उस कॉलोनी को ना बनने की धमकियां देने वाले उक्त युवक को कॉलोनाइजर व उसके साथियों ने इस बात पर पीटा की उनसे ₹200000 की मांग की जा रही थी। ब्लैकमेल करके उक्त युवक ने करोड़ों की अपनी प्रॉपर्टी भी बना ली है। जो अभी जालंधर में हर किसी को ब्लैकमेल कर रहा था। पर देर रात थाना बारादरी की पुलिस द्वारा ब्लैक मेंलिंग करने वाले युवक का साथ देने के रोशनी कांग्रेसी नेता मेजर सिंह व उसके साथियों ने थाना बारादरी के बाहर धरना प्रदर्शन किया।