BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
बीती रात बस्ती दानिश मंदा इलाके में फैक्ट्री मालिक प्रह्लाद कुमार के द्वारा लूट की घटना का शोर मचाने का मामला झूठा पाया गया है। थाना पांच के प्रभारी रविंद्र कुमार ने लूट की सूचना के बाद मामले की गहराई से जांच की तो मात्र 12 घंटों में ही उक्त मामले को ट्रेस कर दिया रविंद्र कुमार ने यह भी खुलासा किया है कि मौके पर पुरानी रंजिश के तहत सिर्फ विवाद हुआ है जबकि लूट जैसी कोई भी घटना नहीं घटी। फैक्ट्री मालिक ने देर रात पुलिस को बताया था कि कुछ युवकों ने उस पर कुछ समय जानलेवा हमला किया जब वह अपने घर जाने के लिए फैक्ट्री से बाहर निकल कर अपनी गाड़ी में बैठा था कि तभी हथियारबंद युवकों ने उस पर बेस बेड से गाड़ी के शीशे तोड़ दिए हमला कर दिया हमले का आरोप लगाने वाले फैक्ट्री मालिक ने पहले यह सूचना दी थी कि उस पर हमला करने के बाद गाड़ी से सवा लाख रुपए भी छीन कर लुटेरे ले गए हैं पर जब थाना पांच के प्रभारी रविंद्र कुमार ने मामले की जांच की तो लूट का मामला झूठा पाया गया। रविंद्र कुमार ने बताया कि जिस युवक पर हमला हुआ है उसने पहले मॉडल टाउन इलाके में कुछ लोगों पर हमला किया था। जिसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज है जो युवक अभी तक पुलिस को बयान देने के लिए भी सामने नहीं आ रहा उन्होंने बताया कि लूट की घटना सारी झूठी है।