बर्निंग न्यूज –
नवरात्रि में नौ दिन का व्रत रखने वालों को दाढ़ी-मूंछ और बाल नहीं कटवाने चाहिए. इस दौरान बच्चों का मुंडन करवाना शुभ होता है.
नौ दिनों तक नाखून नहीं काटने चाहिए. – अगर आप नवरात्रि में कलश स्थापना कर रहे हैं, माताकी चौकी का आयोजन कर रहे हैं या अखंड ज्योति जला रहे हैं तो इन दिनों घर खाली छोड़कर नहीं जाएं.
– इस दौरान खाने में प्याज, लहसुन और नॉन वेज बिल्कुल न खाएं.
– नौ दिन का व्रत रखने वालों को काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए.
– व्रत रखने वाले लोगों को बेल्ट, चप्पल-जूते, बैग जैसी चमड़े की चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
– व्रत रखने वालों को नौ दिन तक नींबू नहीं काटना चाहिए.
– व्रत में नौ दिनों तक खाने में अनाज और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. खाने में कुट्टू का आटा, समारी के चावल, सिंघाड़े का आटा, साबूदाना, सेंधा नमक, फल, आलू, मेवे, मूंगफली खा सकते हैं.
– विष्णु पुराण के अनुसार, नवरात्रि व्रत के समय दिन में सोने, तम्बाकू चबाने और शारीरिक संबंध बनाने से भी व्रत का फल नहीं मिलता है.
Galaxy Astro Point
Astrologer Shekher Verma 9646081665