WHIZZ की ठगी में ख़ुलासा: इंशोरेंस कंपनी की पूर्व वर्कर शीला सिंह की सेटिंग से लुटी जालंधर की जनता

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma

जालंधर में। लोगो से हज़ारों रूपए वसूलकर लोगो को रूपयों के बदले सोने के गहने देने वाली कंपनी करोड़ों की ठगी करके फ़रार हो गई है। इतना ही नही ठगी करने वाले शातिरो ने पहले जालंधर में अपने एजेंट बनाए ओर फिर बाद में उनसे ग्राहक बनाकर लोगो को करोड़ों का चूना लगाया।

कंपनी के जालंधर में पी पी आर माल में आफिस में बैठ खुद को विज पावर कंपनी की एम डी करने वाली शातिर महिला शीला सिंह आज मुकर रही है कि वो एम डी नही।

शातिर शीला सिंह जो कि इंश्योरेंस कंपनी में काम करती थी जो रामामडी में रहती है जिसने इलाके में करोड़ों की ज़मीन बना ली है। ओ डी गाड़ी में घूमने वाली महिला के साथ उसका बेटा भी कम नही। जो जालंधर के लोगो को चूना लगा चुका है।

वही जाँच में अब पुलिस शीला सिंह व उसके परिवार वालो की बैंक की डिटेले भी निकलवाने जा रही है। जिसमें उनके लेन देन का ख़ुलासा होगा।

पुलिस कमिश्नर  के साथ अब महिला की शिकायत ई डी को सुबह कुछ ठगे हुए लोग करने जा रहे है। जो महिला ओर उसके परिवार के पास की ज़मीन को ई डी की नज़र में लाना चाहते है।