BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
कोरोना महामारी के कारण देशभर में लॉकडाउन 4.0 लागू है. ऐसे में इस स्थिति को देखते हुए देशभर के तीर्थ स्थल और मंदिर भी बंद कर दिए गए थे. इस दौरान हिमालयी क्षेत्र में बसे बदरीनाथ, केदारनाथ के कपाट तो खुल गए हैं, लेकिन अभी वहां दर्शनों की अनुमति नहीं मिली है.
दूसरी जम्मू में माता वैष्णों देवी धाम लोगो की सुरक्षा के लिए भी बंद किया गया था। लेकिन मिल रही जानकारी के मुताबिक जल्द ही माता के दर्शन की यात्रा शुरू करने के संबंध में तैयारी शुरू की जा सकती है। श्री माता श्राइन बोर्ड ने लॉकडाउन से पहले ही 18 मार्च को श्री माता वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी थी।
श्रद्धालुओं को दर्शनों से पहले सेनेटाईजर के लिए बहुत बढ़ी व्यवस्था की गई है। जो देश की पहला एेसा धार्मिक स्थल है जो श्रद्धालुओं की जान की सुरक्षा के लिए हर संभव ओर उच्च प्रयास किए जा रहे है।
अब नई रियायतों के साथ लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है. जिससे माता के भक्तों को भी यात्रा शुरू होने की उम्मीद बढ़ी है. आपको बता दें कि श्राइन बोर्ड ने अपनी तैयारियों को आरंभ कर दिया है. कटरा में पंजीकरण केंद्र पर श्रद्धालुओं को यात्रा पर्ची उपलब्ध करवाने के बजाय अब पंजीकरण ऑनलाइन करने की तैयारी है।
इसके लिए एक स्पेशल ऐप बनाई जाएगी. जिसमें श्रद्धालु की ट्रैवल हिस्ट्री के साथ ही उसकी पूरी जानकारी होगी और श्रद्धालु का मोबाइल जीपीएस के साथ कनेक्ट किया. इससे यात्रा के दौरान जीपीएस की मदद से श्रद्धालु की हर मूवमेंट के बारे में श्राइन बोर्ड को पता चल सकेगा।
इसके अलावा इस बात की भी जानकारी सामने आ रही है कि प्रतिदिन पांच से 6 हजार लोगों को ही यात्रा की अनुमति दी जा सकती है. हालांकि इस पर अंतिम फैसला केंद्र सरकार ही करेगी।